Rewari News : ब्राह्मण सभा 30 अप्रैल को मनाएगी भगवान परशुराम जयंती

0
158
Brahmin Sabha will celebrate Lord Parshuram Jayanti on 30th April
ब्राह्मण सभा की बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण व अन्य।
  • युवाओं को आगे लाने के लिए 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन

(Rewari News) रेवाड़ी। ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भगवान श्रीपरशुराम जयंती मनाए जाने एवं विभिन्न एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया।सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि 30 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसका शुभारंभ मंगलवार 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मौहल्ला व बाजारों से निकाली जाएगी तथा 30 अप्रैल को प्रात: 8 बजे यज्ञ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए एक युवा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन भी 27अप्रैल प्रात: 9 बजे किया जाएगा। जिनकी तैयारियों के लिए महासचिव जयकुमार कौशिक, उपप्रधान दीपक मुदगिल, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यालय मंत्री महेश वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य मनीष जोशी व पूर्व युवा संगठन प्रधान कपीस शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस मौके पर खुशहाल शर्मा, हेमन्त भारद्वाज, दिनेश वशिष्ठ,महेश वशिष्ठ, भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, प्रकाश चंद भारद्वाज, मनोज वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Rewari News : डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को दिया सर्वश्रेष्ठ संविधान : लक्ष्मण