(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस और एनडीए परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान द्वारा इन परीक्षा मे सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
स्कूल की बारहवीं कक्षा के छात्र अमन पुत्र अनिल कुमार, निहाल पुत्र विक्रम और कशिश पुत्र नरेन्द्र सिंह ने एनडीए की लिखित परीक्षा क्वालीफाई कर शानदार परिणाम दिया। साथ ही जेईई मेंस 2025 परीक्षा में स्कूल छात्र मितुल, साक्षी, विवेक, निहाल, सूरभी, कुशाग्र, आशु, आर्यन, हर्षप्रीत, जिया, अमन यादव , रुपेश, पलक, तमन्ना, कशिश और अमन भाटी ने अच्छे अंको के साथ उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। परीक्षा में मितुल पुत्र दुष्यंत यादव ने 99.1 फीसदी के साथ अद्भुत उपलब्धि हासिल कर अपने परिजन व स्कूल का नाम रोशन किया। वही कुशाग्र ने 98.8, साक्षी ने 98.7 और सुर्भी ने 98.6 फीसदी अंक प्राप्त किये।
स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने सभी गुरुजनों और अभिवावको कों उनके निरंतर समर्थन व प्रयास के लिये बधाई दी व भविष्य में भी इसी तरह शिक्षा जगत में उत्कृष्ट परिणाम देने का विश्वास दिलाया। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप कुमार ने सभी विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए शुभकामनाएं दी।