Rewari News : समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
308
ADC listened to people's problems in Samadhan Camp
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनती एडीसी अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का निवारण किया। अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष पर उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों को अंडरटेक करते हुए उनका त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में शहर के वार्ड नंबर 12 में उत्तम नगर निवासी संतराम कि बुढ़ापा पेंशन मौके पर ही बनाई गई। इसी प्रकार से धारुहेड़ा में कच्ची गली को पक्का करने और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने रेवाड़ी शहर के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मुख्यत: परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, अवैध कब्जे, प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि से संबंधित शिकायतें आ रही है। नागरिक हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी शिकायतें समाधान शिविर में रख सकते हैं। समाधान शिविर में नगराधीश प्रीति रावत, उप मंडल अधिकारी रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Rewari News : वालीबॉल में मनेठी तथा खो-खो में जैतड़ावास की टीम बनी विजेता