Rewari News : मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी दबोचा, बाइक बरामद

0
244
Accused of motorcycle theft arrested, bike recovered
बाइक चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। गोकल गेट चौकी पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नया गांव डोहकी निवासी महेश उर्फ बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला शुक्रपुरा निवासी विकास ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 5 जनवरी की शाम को उसने अपनी बाइक को रेलवे रोड पर एक प्लाईवुड की दुकान के बहार ख्ड़ा किया था।

जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी नया गांव डोहकी निवासी महेश उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

Rewari News : कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल टीम