Chandigarh Breaking News : 37 हजार रिश्वत लेता रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

0
95
Chandigarh Breaking News : 37 हजार रिश्वत लेता रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार
Chandigarh Breaking News : 37 हजार रिश्वत लेता रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो ने रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पदार्फाश

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : एक तरफ जहां पंजाब से नशा खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने अभियान चलाया हुआ है वहीं भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब के सपने को साकार करने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान ने प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो को विशेष आदेश दिए हुए हैं। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए विजिलेंस विभाग की टीमें हर रोज छापे मार रहीं हैं और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल रहीं हैं।

इसी कड़ी में ताजा कामयाबी हासिल करते हुए विजिलेंस टीम ने सविन्दर सिंह रजिस्ट्री क्लर्क भिखीविंड जिला तरन तारन और मलकीत सिंह डीड राईटर भिखीविंड जिला तरन तारन को 37000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस तरह पकड़ में आए आरोपी

यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि मुलजिम ने शिकायतकर्ता गुरभेज सिंह निवासी गांव भिखीविंड जिला तरन तारन से रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता गुरभेज सिंह ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन के विभाजन के दौरान उसकी 2 कनाल और 2 मरले कृषि योग्य जमीन गलती से उसके रिश्तेदारों को तबदील कर दी गई थी।

उसने अप्रैल 2025 में सरकारी खजाने में फीसों की अदायगी सहित सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने और जरूरी स्टैंप पेपर प्राप्त करने के बावजूद वह अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने में असफल रहा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवाने के लिए उसने मलकीत सिंह डीड राईटर भिखीविंड जिला तरन तारन के साथ संपर्क किया।

इस तरह आरोपियों ने शिकायतकर्ता का उलझाया

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि मलकीत सिंह ने जानबूझकर उक्त रजिस्ट्री के लिए तहसीलदार भिखीविंड से उसकी 24 अप्रैल की अप्वाइंटमेंट रद करवाई। पूछताछ करने पर पता लगा कि रजिस्ट्री क्लर्क सविन्दर सिंह उस केस की प्रक्रिया के लिए 32 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता अपने जायज काम के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को काबू करने के लिए शिकायतकर्ता गुरभेज सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट डीएसपी वीबी यूनिट तरन तारन को दी। जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Chandigarh News : कर्मचारियों की भलाई सरकार का उद्देश्य : चीमा