Government Blind School Panipat में 1 मिनट एक साथ गीता पाठ किया 

0
255
Government Blind School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Government Blind School Panipat,पानीपत : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव गीता जयंती के उपलक्ष्य में मॉडल टाउन स्थित राजकीय अंध विद्यालय में 1 मिनट एक साथ गीता पाठ किया गया। वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि बच्चों ने अपने मन की आंखों से बहुत ही सुंदर एक लय में 1 मिनट एक साथ गीता पाठ किया। इस अवसर पर हरीश बंसल, जोगिंदर कुंडू, अनीश कुमार जैन, डॉक्टर रामवीर शर्मा, राजेश रानी, आशीष नारंग, पवन सैनी, संजीव सोनी, ईश्वर शर्मा, रंजीत सरोज, संतोष और सरिता उपस्थिति रहे।