माधुरी के स्टेप्स पर थिरकीं Rasha Thadani, हुस्न और अदाओं से लूटा दिल

0
79
माधुरी के स्टेप्स पर थिरकीं Rasha Thadani, हुस्न और अदाओं से लूटा दिल

आज समाज, नई दिल्ली: Rasha Thadani: माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने पर राशा थडानी के जोशीले मूव्स: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हमेशा ही अपने अंदाज और डांस से लोगों के दिलों पर राज किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में यंग जनरेशन की एक एक्ट्रेस की तारीफ की, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, ‘वाह!’ माधुरी जी ने कहा कि उन्हें लगता है कि रवीना टंडन की प्यारी बेटी राशा थडानी उनके एक बेहद मशहूर गाने को नए अंदाज में पेश कर सकती हैं। उन्होंने राशा के डांस और उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Mohan Jaiswal (@mj.vishal)


और लगता है कि यह बात राशा थडानी तक पहुंच गई! तभी तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राशा माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद फैन्स राशा की मां और 90 के दशक की सुपरस्टार रवीना टंडन को उन्हें जन्म देने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं।

हाव-भाव ने जीता फैंस का दिल जीत

यह वायरल डांस वीडियो जी सिने अवॉर्ड्स का है। इसमें राशा खूबसूरत रेड और गोल्डन कलर के आउटफिट में ‘एक दो तीन’ गाने का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव इतने प्यारे हैं कि फैंस का दिल जीत रहे हैं। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित जो खुद भी अपने बेहतरीन डांस और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने राशा थडानी की तारीफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, “नई लड़कियों में मुझे राशा थडानी बहुत पसंद हैं।

उनका डांस बहुत कमाल का है।” माधुरी ने यह भी बताया कि जिस गाने पर वह इन दिनों डांस फ्लोर पर जाना चाहती हैं, वह है ‘उई अम्मा’। इस गाने में राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ के गाने पर बेहतरीन डांस किया है। ‘उई अम्मा’ में राशा की एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस ने माधुरी को वाकई इंप्रेस कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्