Rajnath Bhuj Visit: आपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर, फिक्चर अभी बाकी, दुनिया देखगी

0
69
Rajnath Bhuj Visit
Rajnath Bhuj Visit: आपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, फिक्चर अभी बाकी, दुनिया देखगी
  • लोग जितनी देर में नाश्ता करते हैं, उतनी देर में दुश्मन को निपटाया

Rajnath At Bhuj Airbase, (आज समाज), गांधीनगर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘आपरेशन सिंदूर’ को ट्रेलर बताया है। उन्होंने कहा है कि ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में जो आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए हैं, वह तो अभी इसका ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है और सही समय आने पर हम पूरी तस्वीर दुनिया को दिखाएंगे।

भुज एयरबेस पर वायु सेना के योद्धाओं से की मुलाकात

राजनाथ सिंह दरअसल आज गुजरात के भुज एयरबेस पर पहुंचे थे और उन्होंने वहां वायु सेना के योद्धाओं से मुलाकात और बातचीत करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आॅपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। यह आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक विशेष अभियान है और इसके परिणाम मिल भी रहे हैं और आने वाले समय में और देखने को मिलेंगे।

हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा

राजनाथ ने कहा, हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसका व्यवहार सुधरता है, तो ठीक है, नहीं तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। भारतीय वायुसेना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, आपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उसने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है – चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पोषित आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए केवल 23 मिनट ही काफी थे। रक्षा मंत्री ने कहा, मेरे लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को नाश्ता करने में जितना समय लगता है, आपने उस समय का उपयोग दुश्मनों से निपटने के लिए किया।

जवानों में जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साहित

राजनाथ ने कहा, बीते कल ही मैंने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में उत्तरी क्षेत्र के अपने बहादुर सैन्यकर्मियों से मुलाकात की थी और आज मैं यहां देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं व अन्य सुरक्षाकर्मियों से मिल रहा हूं। उन्होंने कहा, दोनों मोर्चों पर जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साह महसूस कर रहा हूं। रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं की बेहतर सुरक्षा करेंगे।

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को ‘रात के अंधेरे में दिन का उजाला’ दिखया

राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान ने भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, दिन में तारे देखना। भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को ‘रात के अंधेरे में दिन का उजाला’ दिखाया। रक्षा मंत्री ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं और इसकी गूंज सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पूरी दुनिया ने इसे सुना।

जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री ने आपरेशन सिंदूर के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, भुज 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है। मैं यहां मौजूद होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बता दें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसके प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया और 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इन हमलोंं में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत में तुर्की समाचार प्रसारक ‘TRT World’ के ‘एक्स’ अकाउंट पर रोक