Rajasthan News: बाड़मेर जिले में वायुसेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त

0
399
Rajasthan News बाड़मेर जिले में वायुसेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त
Rajasthan News : बाड़मेर जिले में वायुसेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त

MiG-29 crashes, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात यह हादसा हुआ और पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। वायु सेना ने एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है। अधिकारियों ने लिखा है कि नियमित रात्रि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान में गंभीर गड़बड़ी आ गई। इस वजह से पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा ने बताया कि बाड़मेर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 जेट विमान में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित है। हादसा घनी आबादी वाले इलाके से दूर हुआ है।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गम इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच पाई हैं। गौरतलब है कि ट्रेनिंग के दौरान कई बार मिग-29 विमान हादसे के शिकार होते रहे हैं। ये विमान काफी पुराने हो चुके हैं और वायु सेना इनका इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए करती है।