Haryana Weather Update: हरियाणा के 11 जिलों में हुई बारिश

0
402
Gangster Rohit Kalia: रेवाड़ी में बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर फायरिंग, कमर में लगी गोली
Gangster Rohit Kalia: रेवाड़ी में बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर फायरिंग, कमर में लगी गोली

करनाल स्थित स्कूल के कमरों में भरा पानी, बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर
Haryana Weather Update, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा के 11 जिलों में शनिवार को बारिश हुई। सुबह के समय नारनौल और करनाल में हल्की बूंदाबांदी हुई, इसके बाद चरखी दादरी, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, रोहतक, करनाल और गुरुग्राम में बारिश हुई। शाम के समय रेवाड़ी में भी बारिश हुई।

इन सभी जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। उधर, करनाल के अलीपुर खालसा गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की क्लासों में अचानक बारिश का पानी भर गया। इसके बाद बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया।

फरीदाबाद और जींद में डूबने से दो की मौत

वहीं, फरीदाबाद के गांव सिही के तालाब में अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए 5वीं कक्षा के छात्र वारिस (12) की पानी में डूबने से मौत हो गई। इधर, जींद में हरियाली अमावस के मौके पर पिंडारा तीर्थ में स्नान करने आए असंध क्षेत्र के राहड़ा गांव निवासी अजय (18) की डूबने से मौत हो गई।

यमुना और मारकंडा नदी का जलस्तर घटा

यमुना और मारकंडा नदी के जलस्तर में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर 36822 क्यूसेक दर्ज किया गया। जिसमें से यमुना नदी में 22302 क्यूसेक, पश्चिमी यमुना नहर में 13010 क्यूसेक और उत्तर प्रदेश को 1510 क्यूसेक पानी की सप्लाई दी गई। वहीं मारकंडा नदी में 3 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है।

कुरुक्षेत्र के 70 गांवों में 13 हजार एकड़ धान की फसल खराब

मारकंडा नदी के पानी ने कुरुक्षेत्र के 70 गांवों में तबाही मचाई। इन गांवों में 13 हजार एकड़ धान की फसल खराब होने का अनुमान है। रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। हालांकि अभी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला गया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहाबाद के 55 गांवों की 9,775 एकड़, इस्माइलाबाद में 7 गांवों की 2820 एकड़ और पिहोवा के 8 गांवों की करीब 645 एकड़ धान के अलावा अन्य फसलें के जलभराव से खराब होने का अनुमान लगाया गया है।

इन गांवों में हुआ नुकसान

पिहोवा के खंजरपुर में करीब 140 एकड़, दुनिया माजरा में 190 एकड़, अजमतपुर में 70 एकड़, गंगहेड़ी में 90 एकड़, कंथला में 40 एकड़, मेघामाजरा में 10 एकड़, अधोया में 80 एकड़, दिवाना में 10 एकड़ में 25 से 50 प्रतिशत जीरी की फसल खराब होने की संभावना है। वहीं जलबेहड़ा में करीब 520 एकड़, नैसी में 440, रोहटी में 150, नुरपूरबुची में 40, ठसका मीरांजी में 850 एकड़, झांसा में 1500 एकड़, टबरा में 250 एकड़ में 25 से 50 परसेंट फसल खराब का अंदेशा है।

छपरा में 130 एकड़, छपरी में 120 एकड़ जंधेड़ी में 160 एकड़, मदनपुर में 90 एकड़, किशनगढ़ में 50 एकड़ में 34 से 50 प्रतिशत धान और गन्ने की फसल प्रभावित हुई है। शाहबाद के 55 गांव में करीब 9,775 एकड़ में खड़ी जीरी और गन्ने की फसल खराब होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : पंजाब के बाढ़ ग्रस्त एरिया की होगी विशेष गिरदावरी