Punjab News : पंजाब पुलिस ने 15.9 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

0
89
Punjab News : पंजाब पुलिस ने 15.9 किलोग्राम हेरोइन की जब्त
Punjab News : पंजाब पुलिस ने 15.9 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

25.52 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 101 नशा तस्कर गिरफ्तार

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशा व नशा तस्करों से मुक्त करने का पंजाब पुलिस का अभियान एक मार्च से लगातार जारी है। पंजाब पुलिस के जवान टीमों के रूप में प्रतिदिन राज्य के सभी जिलों में छापेमारी करते हुए नशा तस्करों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर रहे हैं। इसी तरह की सफलता हासिल करते हुए प्रदेश पुलिस ने अपने अभियान के 82वें दिन भी जारी रखते हुए 101 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15.9 किलो हेरोइन, 102 किलो भुक्की और 25.52 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही 82 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 12,650 हो गई है।

प्रदेश में 460 जगह हुई छापेमारी

यह आॅपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। स्पेशल डीजीपी कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 87 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 460 स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान राज्य भर में 79 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 497 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है।

पांच सदस्यीय सब कमेटी कर रही निगरानी

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिशनरों, डिप्टी कमिशनरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट्स आॅफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार की ओर से नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के तहत 109 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : न तो हमारे पास अतिरिक्त पानी है और न ही पैसा : मान