कहा- पानी के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हरियाणा को को उसके हिस्से का पानी दिया जाए
Haryana-Punjab Water Dispute (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि पानी के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हरियाणा को को उसके हिस्से का पानी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि एक योजना बनाकर हरियाणा के हिस्से का पीने का पानी रोका गया है। मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार हठधर्मिता को छोड़कर मानव धर्म का पालन करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि क्योंकि गुरु नानक देव ने कहा है कि किरत करो, नाम जपो, वंड छको ( मेहनत करो, भगवान का नाम लो, और अपने काम का फल दूसरों के साथ बांटो)। सीएम नायब सैनी गत दिवस फरीदाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सीएम ने कहा कि आज तक किसी ने भी पीने के पानी के ऊपर हठधर्मिता नहीं की है। यह व्यक्तिगत जीवन का सवाल है , अगर हमारे पास पीने का पानी ही नहीं है तो ये विकास किस काम है।
सभी जिलों के डीसी को पानी की कमी होने पर वैकल्पिक रूप से पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि हरियाणा में पीने के पानी की कमी को लेकर सरकार काम कर रही है। सभी जिला के डीसी को वो आदेश दिए गए है कि जिला में पानी की मात्रा को मॉनिटर किया जाए। जिस जिले में पानी की कमी हो सकती है वहां पर वैकल्पिक रूप से पानी व्यवस्था की जाए। सीएम ने कहा कि इस विषय को लेकर वह लगातार सभी जिला के डीसी के संपर्क में है। डीसी को आदेश दिए गए है कि जहां पर भी पानी की कमी होती है वहां पर टैंकर या अन्य माध्यम से पानी पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर होगी बारिश