Punjab News : पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद की जरूरत : बादल

0
49
Punjab News : पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद की जरूरत : बादल
Punjab News : पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद की जरूरत : बादल

कहा, शिअद और एसजीपीसी मिलकर एक लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित बीज वितरित करेंगे

Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस साल पंजाब में बाढ़ ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई है। इससे प्रदेश के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और बाढ़ की सबसे ज्यादा मार किसानों और पशु पालकों को पड़ी है। सुखबीर बादल ने कहाकि आज ये लाखों लोग मदद के हकदार हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इन लोगों की मदद करें।

पशुओं के लिए 100 ट्रक साइलेज भेजा

आज पशुओं के चारे के रूप में उपयोग के लिए गुरदासपुर और जालंधर में वितरण के लिए मक्के के साइलेज के 100 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना यिा और पार्टी अगले महीने में राज्य भर के बाढ़ प्रभावित 50 हजार गरीब परिवारों को गेंहू वितरित करने की घोषणा की ताकि उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़े होने में सहायता मिल सके।

यहां अनाज मंडी में ट्रकों को हरी झंडी दिखाने के बाद अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के आब्जर्वरों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके उन्हें बताया कि पशुओं के चारे की भारी कमी है इसीलिए पार्टी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को वितरण के लिए मक्का का साइलेज खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि साथ ही लोगों ने बताया कि एक महीने से उनकी आजीविका छिन जाने के कारण उनके पास राशन की कमी है। उन्होंने कहा इसीलिए हमने 50 हजार परिवारों को गेंहू उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

शिअद और एसजीपीसी मिलकर चलाएंगे अभियान

बादल ने घोषणा की है कि शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) एक लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित बीज वितरित करेंगें। उन्होने कहा शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी द्वारा दो लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित बीज वितरित करने की जिम्मेदारी लेने के साथ ही मैं पंजाब सरकार से बाढ़ प्रभावित शेष दो लाख एकड़ जमीन के लिए बीज वितरित करने की अपील करता हूं ताकि पूरे प्रभावित इलाके का कवर किया जा सके।

सरकार प्रभावित किसानों की अधिक से अधिक मदद करे

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को प्रभावित चार लाख एकड़ जमीन के लिए सभी किसानों को मुफ्त डीएपी वितरित करने की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसके लिए ट्रैक्टर लगाकर रेत हटाने में योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि अकाली दल शीघ्र ही ट्रैक्टर सेवा शुरू करेगा, जिसके दौरान बाढ़ से प्रभावित जमीन से रेत हटाने के लिए मुफ्त डीजल भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह खुलासा करते हुए कि पार्टी ने बाढ़ राहत अभियान के नियमन के लिए एक निगरानी कमेटी गठित की है। उन्होने कहा हम किसानों और खेत मजदूरों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए वचनबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द मिलेगा मुआवजा : चीमा