Puka’s delegation met the commissioner: पुका का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मिला

0
457

पटियाला। पंजाब अनएडेड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुका) का एक प्रतिनिधिमंडल आज चंदर गैंद मंडल कमिश्नर पटियाला से मिला और उन्हें पटियाला के संभागीय आयुक्त बनने पर बधाई दी। पुका के अध्यक्ष और आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर विपिन शर्मा, कार्यकारी सदस्य (पुकका) भी उपस्थित थे। डॉ अंशु कटारिया ने जिला पटियाला के अनएडेड कॉलेजों के सामने आ रहे विभिन्न मुद्दों के बारे में आयुक्त को अवगत कराया। चंदर गैंद ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पटियाला जिले के शिक्षण संस्थानों को पूरा समर्थन देगा। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना वायरस के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए।