PSC exam scam: Kerala CM rejects demand for CBI inquiry: पीएससी परीक्षा घोटाला: केरल के मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराई

0
450

एजेंसी,नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) मामले में सीबीआई जांच को ठुकरा दिया है। परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की विपक्ष यूडीएफ की थी। केरल के मुख्यमंत्री ने ज विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग ठुकराई जिसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। कांग्रेस नीत यूडीएफ की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव के जवाब में विजयन ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को कोई राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें इसका दंड मिले। सीबीआई जांच की मांग खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”मामले की विस्तृत जांच जारी है। राज्य पुलिस की अपराध शाखा प्रभावी तरीके से जांच कर सकती है। इसलिए मामले की जांच के लिए किसी अन्य एजेंसी की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए सरकार ने हरसंभव प्रयास किए हैं।