The public has given the mandate to the alliance – Chandrakant Patil: जनता ने गठबंधन को जनादेश दिया है-चंद्रकांत पाटिल

0
263

 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा-शिवसेना के बीच किसी तरह की सहमति अभी तक नहीं बन पाई है। आज गुरुवार को महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने गठबंधन को जनादेश दिया है। सरकार बनाने में देरी हो रही है। आज हम राज्य में राजनीतिक परिस्थिति और कानूनी विकल्पों पर चर्चा के लिए राज्यपाल से मिले। जब भाजपा नेता राज्यपाल से मिल रहे थे तब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नेताओं के साथ मातोश्री में बैठक की। बैठक के बाद शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा कि हम लोग अगले दिन दिनों तक होटल रंग शारदा में ठहरेंगे। उद्धव ठाकरे जो कहेंगे हम वही करेंगे। इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है।

SHARE