Prime Minister Nripendra Mishra will be relieved in two weeks:” पीएम के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा दो हफ्ते में होंगे कार्यमुक्त

0
277

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा अब कार्यमुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने अपने कार्यमुक्त होने की इच्छा को पीएम को बता दिया। हालांकि पीएम मोदी ने उनसे दो सप्ताह और अपना कार्यकाल जारी रखने का अनुरोध किया है। पीएम मोदी ने पीके सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) को पीएमओ में विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। गौरतलब है कि नृपेंद्र मिश्रा यूपी काडर के आईएएस अधिकारी हैं और वह इसके पहले मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उनकी छवि एक ईमानदार और साफ छवि वाले अफसर की रही है। नृपेन्द्र मिश्रा को 2014 में प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया। वे डिपार्टमेंट आॅफ टेलीकम्युनिकेशंस में सचिव रहे, डिपार्टमेंट आॅफ फर्टिलाइजर्स में भी 2002 से 2004 के बीच सचिव रहे। नृपेन्द्र रिटायर होने के बाद मनमोहन सरकार में 2006 से 2009 के बीच टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी आॅफ इंडिया (ट्राई) के भी चेयरमैन रहे।