Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 6 pm today: आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
389

आज शाम को छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी खुद पीएम ने अपने ट्विटर अकांट पर दी। पीएम मोदी ने लोगों को इससे जुड़ने की अपील की। बता दें कि पीएम का यह प्रसारण दूरदर्शन से किया जाएगा। साथ ही उनके संबोधन को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सुना जा सकेगा। कोरोना की शुरूआत पीएम ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा भी राष्ट्र के नाम में की थी। लॉकडाउन के दौरान भी पीएम मोदी ने कई बार देश को संबोधित किया था। उनकी अपील पर ही लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली बजाकर और दिए जलाकर उनकी हौसला अफजाई की थी। पीएम को संबोधन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पीएम अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन के बारे में कुछ बताए। देश में डेवलप की जा रही कोरोना वैक्सीन से जुड़ी कोई जानकारी वह दे सकते हैं। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री अपने इस संबोधन के दौरान लोगों से कोरोना को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील भी कर सकते हैं।