President Murmu: जाने-माने वकील उज्जवल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला, मीनाक्षी जैन व सदानंदन राज्यसभा के लिए नामित

0
53
President Murmu
President Murmu: जाने-माने वकील उज्जवल निकम, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार मीनाक्षी जैन व समाजसेवी सदानंदन को राज्यसभा के लिए किया नामित

Rajya Sabha Nomination, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने (President Draupadi Murmu) चार प्रतिष्ठित लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। इन गणमान्यों में इतिहासकार मीनाक्षी जैन ( Meenakshi Jain), जाने-माने वकील व बीजेपी नेता उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam), समाजसेवी सी सदानंदन (Sadanandan,) और राजनयिक रह चुके हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) शामिल हैं।

मीनाक्षी जैन एक प्रख्यात इतिहासकार और शिक्षाविद

राष्ट्रपति ने पूर्व मनोनीत सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हुए पदों को भरने के लिए संविधान के अनुच्छेद 80(1)(a) के साथ खंड (3) के तहत इन लोगों को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है। अनुच्छेद 80(1)(a) के साथ खंड (3) राष्ट्रपति को साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव वाले सदस्यों को नामित करने का अधिकार देता है। गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से नामांकन की औपचारिक घोषणा की। डॉक्टर मीनाक्षी जैन एक प्रख्यात इतिहासकार और शिक्षाविद हैं। भारतीय ऐतिहासिक विद्वता में योगदान के लिए उन्हें  व्यापक रूप से जाना जाता है।

उज्ज्वल देवराव निकम एक प्रतिष्ठित सरकारी वकील

उज्ज्वल देवराव निकम एक प्रतिष्ठित सरकारी वकील हैं। उन्हें 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों को संभालने के लिए जाना जाता है। सी सदानंदन मास्टर केरल के एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् हैं। उन्हें दशकों का जमीनी स्तर का अनुभव है। वहीं  हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव और एक अनुभवी राजनयिक हैं। इन्होंने पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश में भारत के राजदूत और बाद में जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक विदेश सचिव के रूप में कार्य किया

ये भी पढ़ें : Parliament: हंगामे के बीच वक्फ (संशोधन) बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश