PM will give his social media account to a special woman on Women’s Day: महिला दिवस पर किसी खास महिला को देंगे पीएम अपना सोशल मीडिया अकाउंट

0
283

नई दिल्ली। सोमवार रात को प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट से हलचल मच गई थी। आज सुबह उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक महिला को दे दूंगा जिसके काम ने मुझे प्रेरित किया है। इससे उन्हें लाखों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी। क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं? #शीइंस्पायरअस का उपयोग करके ऐसी कहानियों को साझा करें। पीए मोदी के ट्वीट के आधे घंटें के अंदर ही #शीइंस्पायरअस भारत का टाप ट्रेंड बन गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि रविवार यानी महिला दिवस पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स किसी ऐसी महिला को सौंपना चाहते हैं जिसका जीवन प्रेरणाकारी हो और जिसने दुनिया के लिए कोई बेहतरीन काम किया हो।