PM Modi To Visit China, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन दौरे पर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक के मुताबिक चीन के तियानजिन शहर (Tianjin city) में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक एससीओ समिट (SCO Summit) होगी और इस दौरान पीएम चीन दौरे पर रहेंगे। बता दें कि 2020 में पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत व चीन सेना के बीच हुई झड़प के बाद पीएम मोदी का यह पहला चीन दौरा होाग। मोदी पिछली बार 2019 में चीन गए थे।
पुतिन व जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात
शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ अनौपचारिक मुलाकात की संभावना है। इससे पहले, अक्टूबर 2024 में, प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मिले थे। इसके बाद, दोनों देशों के बीच सीमा तनाव कम करने के प्रयासों में तेजी आई।
एससीओ सदस्य देशों के साथ इन मुद्दों पर चर्चा संभव
मोदी के चीन दौरे के दौरान एससीओ सदस्य देशों के साथ चर्चा में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार मुख्य मुद्दे होंगे। साथ ही भारत-चीन संबंधों में स्थिरता और संवाद बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे। रिपोर्टों के अनुसार पीएम चीन जाने से पहले 30 अगस्त को भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे।
जुलाई में विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन दौरे पर गए थे
बता दें कि पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन गए थे। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ही वहां अपने समकक्ष वांग यी से भी मुलाकात की थी। भारतीय विदेश मंत्री की चीनी नेताओं के साथ बैठक के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने, आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने व कारोबार प्रतिबंध और
जल संसाधन डेटा शेयर करने जैसे मसलों पर बात हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुलाकात से ही पीएम मोदी के चीन दौरे का रोडमैप तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, शासन के नए युग की शुरुआत