PM Modi News: जापान पहुंचे पीएम मोदी, टोक्यो से दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे

0
100
PM Modi News
जापान की राजधानी टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते वहां के गणमान्य लोग।

PM Modi On Japan & China Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे हैं। इसके बाद वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी 29 से 30 अगस्त तक अपने अपनी जापान दौरे के दौरान टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे।

PM JAPAN SCHEDULE

  • 0910 hrs – Arrive Haneda International Airport
  • 1400- 1440 – Business Event
  • 1500- 1640 – Calls by Japanese Dignitaries
  • 1645- 1650 – Presentation of Daruma Doll by Chief Priest of Shorinzan Daruma-Ji Temple
  • 1800-2045 – India-Japan Annual Summit
  • Saturday, August 30, 2025
  • 0930-1000 – Interaction with National Governor’s Association
  • 1300-1400 – Lunch hosted by H.E. Shigeru Ishiba, Japan PM
  • 1420-1450 – Tour of Tokyo Electron Factory With PM Ishiba

दौरा संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर

विदेश  मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि प्रधानमंत्री भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए शाम को अपने जापानी समकक्ष के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने  कहा कि उनकी जापान यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर होगी। उन्होंने कहा, हम अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले 11 वर्षों में स्थिर और महत्वपूर्ण प्रगति की है।

हम अपने सहयोग को नई उड़ान देंगे : मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, हम अपने सहयोग को नई उड़ान देने, अपने आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे व महत्वाकांक्षाओं का विस्तार करने और एआई और सेमीकंडक्टर सहित नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों व प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा तथा सतत विकास को आगे बढ़ाने में उपयोगी सहयोग के निर्माण में योगदान देंगी।

31 अगस्त और 1 सितंबर तक चीन में रहेंगे

पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान से दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री ने गुजरात में किया मारुति सुजुकी के ईवी व बैटरी प्लांट का उद्घाटन