
PM Modi Today In Gujarat, (आज समाज), गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। वह सूरत (Surat) में बुलेट ट्रेन स्टेशन (bullet train station) पहुंचे हैं और वहां बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (Mumbai-Ahmedabad high-speed rail corridor-MAHSR) की कार्य प्रगति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही पीएम प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सभा को भी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री का नर्मदा ज़िले के डेडियापाड़ा कस्बे की यात्रा के दौरान 9,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। मोदी आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह निर्माणाधीन परियोजना भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढाँचा पहलों में से एक है और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के युग में एक बड़ी छलांग का प्रतीक है।
लगभग 508 किलोमीटर लंबा है एमएएचएसआर
एमएएचएसआर (MAHSR) लगभग 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें गुजरात और दादरा और नगर हवेली में 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर क्षेत्र शामिल हैं। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। लगभग 85 फीसदी मार्ग (लगभग 465 किमी) ज़मीनी हलचल को कम करने के लिए पुलों पर बनाया जाएगा।
पूरा हो चुका है 326 किलोमीटर पुलों का काम
ताजा जानकारी के अनुसार, 326 किलोमीटर पुलों का काम पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। इस परियोजना के पूरा होने पर यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगी। लगभग 47 किलोमीटर लंबा सूरत-बिलिमोरा खंड पूरा होने के अंतिम चरण में है, तथा सिविल कार्य और ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है।
एमएएचएसआर की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी बहुल डेडियापाड़ा कस्बे का दौरा करेंगे। गुजरात के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह पास के देवमोगरा गांव में पंडोरी माता (आदिवासी समुदाय की कुलदेवी) के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री डेडियापाड़ा जाएंगे और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर, वह 9,700 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, और उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
PM Modi, Narmada district, Dediapada town, 9,700 crore development projects, inauguration

