PM Modi: आपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखी भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत

0
75
PM Modi
PM Modi: आपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखी भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत

PM Modi Bengaluru Visit, (आज समाज), बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के अपने दौरे के दौरान आज अपने संबोधन में आपॅरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बात की। पीएम ने कहा, आपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की पाकिस्तान को घुटने पर लाने की ताकत को दुनिया ने देखा है। साथ ही इस दौरान आतंकियों को भारत किस तरह उनके घर में घुसकर मार सकता है, यह भी दुनिया ने देखा है।

सफलता मेक इन इंडिया और हमारी तकनीक का नतीजा

प्रधानमंत्री ने बताया कि मेक इन इंडिया और हमारी उन्नत तकनीक की बदौलत आपरेशन सिंदूर अपने मिशन में कामयाब हुआ है और इसमें बेंगलुरु के नौवाजनों की भी भूमिका है। गौरतलब है कि पीएम आज बेंगलुरु के दौरे पर हैं और यहां उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन के साथ ही तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस टेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लिए कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

ट्रंप का नाम लिए बिना साधा निशाना 

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना उनके द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का जवाब दिया। मोदी ने इंडियन इकोनॉमी के बहाने इसको लेकर अमेरिका पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें नंबर से शीर्ष पांच में आ गए हैं और बहुत शीर्ष तीन पर पहुंच जाएंगे। पीएम ने कहा, परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से यह ताकत मिली है और यही कुछ देशों को पच नहीं रही है।

ये भी पढ़ें : PM Modi in Bengaluru: बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का उ्दघाटन किया, 3 नई वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी