भाजपा नेता ने एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत रोपे पौधे
पृथला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई। मुहिम एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तत्परता से जुट गए है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने गांव जाजरु के शहीद भगत सिंह पार्क से एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान की शुरुआत युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ पौधरोपण करके की। इस दौरान भाजपा नेता दीपक डागर ने पीपल, जामुन, अमरुद, बरगद, बेलपत्र,नीम, सहित अन्य प्रकार के पौधे युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ रोपे। इस अवसर पर युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन मानव जाति के लिए हानिकारक है और यह एक गंभीर विषय है इसलिए हम सभी को अपनी आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़-पौधे और हरियाली होगी उतना ही पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रहेगा। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना जरूरी है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि संस्था ने आज जाजरु गांव से हर वर्ष की भांति पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया है। संस्था इस बार भी दो हजार पौधे रोपेगी व उनकी परवरिश आपसी सहयोग से करेगी। इस मौके पर कृष्ण डागर, संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, दलवीर,मनीष, विनोद, अजय,शेखर,महेश,जगत ने भी विशेष योगदान दिया।
—
07-एफबीडी-02 : पौधारोपण कर पौधा लगाने के प्रति जागरूक करते हुए। आज समाज
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

