हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सबको रोशनी फाउंडेशन ने की बैठक

0
194
Panipat News/Sabko Roshni Foundation held a meeting regarding Hanuman Janmotsav
Panipat News/Sabko Roshni Foundation held a meeting regarding Hanuman Janmotsav
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सबको रोशनी फाउंडेशन की एक विशेष बैठक सोमवार को सुखधाम मंदिर में आयोजित की गई। फाउंडेशन की अध्यक्षा आरती शिंगला ने बताया इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूम धाम से मानने जा रहा है। पूजा तुली कार्यकारिणी ने पूरे प्रोग्राम का नेतृत्व किया और कहा सभी इस नगर यात्रा में साथ मिलकर रथ खींचेंगे। आने वाली 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जी की रथ यात्रा निकलने जा रही है। हनुमान जन्मोत्सव का दिन बहुत ही धूम धाम हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सभी से ये विचार विमर्श हुआ कि किस तरह सामाजिक संस्थाएं इसमें अपना सहयोग देंगी। सभी के सुझाव महत्वपूर्ण थे। सुखधम मंदिर के लोग भी पूरा सहयोग देंगे।

सभी ने बहुत से सुझाव बताए जो इसमें हम शामिल करेंगे

आरती जैन लाइंस यूथ क्लब से, योग पतंजलि से वीरा गोयल,  समीक्षा सेठी, राधे राधे कीर्तन से कविता शर्मा, प्रेरणा परिवार से मंजू भामरी, हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन से गजिंदर सिंह और भी बहुत सी संस्थाएं इसमें सम्मिलित थी।
इस संस्था के फाउंडर विकास गोयल ने बहुत से अनुभव शेयर किए और साथ ही विचार विमर्श किया कि किस तरह से इसको अलग तरीके से मनाया जा सकता है। सभी ने यूनिक बहुत से सुझाव बताए जो इसमें हम शामिल करेंगे। जैसे कि आतिशबाजियां होंगी, महा आरती का प्रबंध। उस दिन सभी के लिए रात को देवी मंदिर में भोजन की व्यवस्था है। रथ यात्रा में सब साथ में नाचते गाते, डांडिया खेलते हुए चलेंगे। इस मौके पर अनीता तुली, नेहा सिंगला, मूर्ति मान, शशि गर्ग, अंशुल बजाज, सुमन सोनी, सीमा जुनेजा, रीता सिंगला, संतोष दुर्गा, सुनीता दुर्गा, गीता भांबरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us: Twitter Facebook