Panipat News : मेरिट प्राप्त करने में परिश्रमी छात्र के मार्ग में गरीबी नहीं कोई रूकावट, आर्य शिक्षण संस्थाएं भी देंगी और अधिक सहयोग : रणदीप आर्य

0
69
Poverty is not a hindrance in the path of a hardworking student in achieving merit, Arya educational institutions will also give more support Randeep Arya

(Panipat News) पानीपत। आर्य बाल भारती विद्यालय परिसर में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने पर एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान रहे। आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य, कोषाध्यक्ष महताब मलिक, आचार्य राजकुमार और समाजसेवी प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अशोक आर्य ने की और उप प्राचार्य जगदीश आर्य ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

मेरिट प्राप्त करने में परिश्रमी छात्र के मार्ग में गरीबी कोई रूकावट नहीं बनती

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के कक्षा 10 और 12 के कुल 88 मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिसके माध्यम से गरीब परिवार का कोई भी छात्र शिखर पर पहुँच सकता है। मेरिट प्राप्त करने में परिश्रमी छात्र के मार्ग में गरीबी कोई रूकावट नहीं बनती। मेधावी छात्र को आर्य शिक्षण संस्थाएं भी और अधिक सहयोग देंगी।

उन्होंने कहा कि कक्षा 10 में विद्यालय के 34 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की। कक्षा 10 की छात्रा सुप्रिया 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, कुश 92.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और प्रिया व चेतना 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय रहे। विद्यालय का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 54 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं कॉमर्स की कुमारी गरिमा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडिकल साइंस के कपिल अरोड़ा ने 95.2 प्रतिशत तथा आर्ट्स की अक्षिता पाठक ने भी 95.2 प्रतिशत और नॉन मेडिकल की कुमारी ज्योति ने 92 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इन सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन करने वाले बच्चों के माता-पिता भी बधाई के विशेष पात्र हैं। इन बच्चों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा गरिमा ने बताया कि वे परीक्षाओं की तैयारी के समय 12 घंटे प्रतिदिन लगाए हैं। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे दिसंबर, जनवरी और फरवरी में परीक्षाओं के दृष्टिगत मोबाइल फोन का त्याग करें तभी वे विद्यालय और हरियाणा का नाम रोशन कर पाएंगे। इस मौके पर शिक्षक नवीन, शांतनु, अनीता, सोनिका, नीतू सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Panipat News : “न्यू डाइट सिस्टम हेल्थ कैंप” में देशभर से आए प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा