Panipat City MLA Pramod Kumar Vij और रोटरी पानीपत सेंट्रल ने 11 लाख रुपय का शव वाहन शिवपुरी कृष्णपुरा को दिया दान

0
635
Panipat News/Panipat City MLA Pramod Kumar Vij
Panipat News/Panipat City MLA Pramod Kumar Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat City MLA Pramod Kumar Vij,पानीपत : शनिवार को न्यू टाउन शिप क्लब में रोटरी पानीपत सेंट्रल द्वारा एवं पानीपत शहर विधायक प्रमोद कुमार विज द्वारा 11 लाख का शव वाहन कृष्णपुरा शिवपुरी को दान दिया गया है, शव वाहन को दान करने के लिए रोटरी के गवर्नर वीपी कालता ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वही कार्यक्रम के दौरान पार्षद सुमन छाबड़ा, अतर सिंह रावल, जसमेर शर्मा उपस्थित रहे। शिवपुरी को वाहन देने के लिए पार्षद पति अशोक छाबड़ा ने विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शव वाहन की माँग शिवपुरी के लिए पहले निगम से की थी लेकिन कुछ नियमो के कारण य़ह सम्भव निगम से वाहन नहीं मिल पाया हमने विधायक प्रमोद विज से माँग की और उन्होंने तुरंत रोटरी के माध्यम से एवं अपने निजी कोष से तुरंत ही दो दिनों में 11 लाख के शव वाहन का इंतजाम करा दिया। मैं अपने समस्त वार्ड वासियों के तरफ से विधायक और रोटरी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील कंसल, भाजपा नेता नवीन भाटिया, पार्षद सुमन छाबड़ा, अतर सिंह रावल, जसमेर शर्मा और  रोटरी के प्रेसिडेंट विभास, सचिव नीरज राय एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook