Panipat News : हैल्पेज ऑर्फन्स की तरफ से 2,500 लोगों को खिलाया मुफ्त तरबूज़

0
300
Helpage Orphans fed 2,500 people free watermelon

(Panipat News) पानीपत। मंगलवार, हैल्पेज ऑर्फन्स ने श्री गुरु राम दास सिंघ सभा गुरुद्वारा, मॉडल टाउन के बहार हर वर्ष की भांति तरबूज़ वितरण शिविर-2025 का आयोजन प्रोजेक्ट आहार के बैनर तले किया, जिसमे लगभग 2,500 लोगों को मुफ्त तरबूज़ खिलाया गया। हैल्पेज ऑर्फन्स के संस्थापक मनन सिंगल ने बताया कि इस तरबूज़ वितरण शिविर का आयोजन हर साल की तरह राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए किया गया है और यह तरबूज़ वितरण शिविर के आयोजन का सिलसिला वर्ष 2019 से चल रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन बड़ी सफलता पूर्ण ख़तम हुआ व इस वर्ष टीम सहाये के स्कूली छात्रों ने स्वयंसेवा का योगदान दिया। इस अवसर पर हैल्पेज ऑर्फन्स से मनन सिंगल, गगन दीप सिंघ, अर्जुन काठपाल, दीप्ती जैन, प्राची जैन, विवेक सचदेवा, युवराज चुघ, जतिन वर्मा, तरुण रहेजा, वेदिका गुलाटी, सौम्या जैन, नीतू जैन, विशाल गर्ग, सानव गाँधी, टीआ जैन, पलक गोयल, प्रीती जुनेजा, शुभम टक्कर व टीम सहाये से कीरत ओबेरॉय, गरिमा, ऋषिका चावला और हरजस सचदेवा मोजूद रहे।

Chandigarh News : फ्रेंच-कैरेबियाई स्टार डेविड वाल्टर्स 19 जून को चंडीगढ़ में लाएंगे सोल ट्रॉपिकल रिदम्स