आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में नूरवाला स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी में गुरुवार देर रात भयंकर आग लग गई, जिस पर करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।सुरक्षा के लिहाज से आस-पड़ोस का क्षेत्र खाली करवा गया। कंपनी के भीतर विदेश कपड़ा स्टॉक था। जो आग में जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए बाल रांदान के रहने वाले सोनू ने बताया कि उसकी धमीजा कॉलोनी के पीछे नूरवाला में श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी है। जिसमें विदेशों से आने वाला कपड़ा इम्पोर्ट होता है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह सभी लेबर चली गई थी।
आग में सब खाक
रात करीब 9:30 बजे कंपनी के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कंपनी में आग लग गई है। उसने तुरंत हादसे की सूचना दमकल को दी। सूचना पाकर वह 30 किलोमीटर दूर घर से तुरंत कंपनी पहुंचा। मौके पर दमकल भी पहुंच गई। सोनू ने बताया कि कंपनी के अंदर 1 करोड़ का माल था। इसके अलावा बिल्डिंग भी पूरी तरह कंडम हो गई है। बिजली उपकरण समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। इन सब की कीमत करीब 50 लाख थी। आग को काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों ने रातभर से मशक्कत की। हालांकि आग फैली नहीं है, मगर पूरी तरह बुझी भी नहीं है। यहां लाल बत्ती चौक, हाली पार्क और सेक्टर 25 इंडस्ट्रियल एरिया से गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। रातभर से इन गाड़ियों ने 20 से ज्यादा चक्कर लगा दिए हैं। अभी आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Supreme Court PIL: एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज
Connect With Us: Twitter Facebook


