Accused Arrested With Pistol : अवैध देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
280
Panipat News/Accused Arrested With Pistol
Panipat News/Accused Arrested With Pistol
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Pistol,पानीपत : एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने तामशाबाद कच्चा बांध रास्ते पर एक युवक को अवैध देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जरनैल पुत्र बलकार निवासी तामशाबाद के रूप में हुई। एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त के दौरान सनौली अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली, पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत तामशाबाद कच्चा बांध रास्ते पर पहुंचकर वहां से आने जाने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात तामशाबाद कच्चा बांध की और से संदिग्ध किस्म का एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।

अवैध देसी पिस्टल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला

पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जरनैल पुत्र बलकार निवासी तामशाबाद के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ। अवैध देसी पिस्टल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी जरनैल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्टल करीब 15 दिन पहले यूपी में कैराना बस अड्डे के पास एक युवक से 35 हजार रुपए में खरीदा था। पुलिस टीम ने बरामद देसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी जरनैल के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी जरनैल को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया

यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट

Connect With Us: Twitter Facebook