Panipat News/90 percent daughters are participants in the Children's Festival: Neeru Vij
बाल महोत्सव के जरिए बेटियां कर रही दमखम साबित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव के छठे दिन मुख्यातिथि के तौर पर शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी समाजसेविका नीरू विज बच्चो को आशीर्वाद देने पहुचीं। छठे दिन मुकाबला कड़ा देखने को मिला।समाजसेविका नीरू विज ने कहा कि बाल महोत्सव में ज्यादातर प्रतिभागी लड़कियां ही हैं इससे साबित होता है आज का समय बेटियों का है।
मंच बच्चों के लिए प्रतिभा निखारने में मददगार
नीरू विज ने कहा कि बाल भवन का मंच बच्चों के लिए प्रतिभा निखारने में मदद गार साबित हो रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि जिला स्तर की प्रतियोगिता समापन की ओर है बच्चो की प्रतिभा देख लग रहा जोनल लेवल में अबकी बार पानीपत के बच्चो का ही दबदबा रहेगा। राज्य स्तर तक बच्चे पानीपत का नाम रोशन करेंगे।