Science Exhibition Competition : आई. बी. (एल) पब्लिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन 

0
571
Science Exhibition Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Science Exhibition Competition, पानीपत :  स्थानीय आई. बी. (एल) पब्लिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ओपन प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तीन भाग बनाए गए। प्रथम में कक्षा छठी से आठवीं, द्वितीय में कक्षा नौवीं से बारहवीं, तृतीय भाग एकल प्रतिभागी का रहा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा तथा विज्ञान अध्यापिका सुनीता मुंजाल ने निभाई। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल तथा चार्ट बनाए और उसकी जानकारी प्रदर्शनी देखने आए अतिथियों विद्यार्थियों तथा निर्णायक मंडल को दी।

बच्चों द्वारा बनाए गए तथा समझाए गए मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की

जो मॉडल बच्चों ने बनाए थे उन्हें उनकी पूरी-पूरी जानकारी थी और वह अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को सभी को अच्छी तरह से समझा पा रहे थे। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल में हेमो डायलिसिस, भूकंप सायरन, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण,पशु सुरक्षा सायरन थ्री डी व्यू, लेमन इन वाटर वर्सेस सॉल्टी वाटर, कंडक्टर/इंसुलेटर विंड मिल, मेक अर्थ हेल्दी, बेस्ट फार्मिंग, एलपीजी लीकेज डिटेक्टर, इरीगेशन सिस्टम, एसिड रेन, हाइड्रोजन स्टोव और सेव अर्थ फ्रॉम एसिड आदि थे। इस प्रतियोगिता में स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी तथा प्रशासनिक अधिकारी गोविंद कालड़ा उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए तथा समझाए गए मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस प्रतियोगिता का परिणाम


कक्षा छठी से आठवीं प्रथम- भूकंप सायरन (गोपिका, सौम्‍या, एकलव्‍य, युवराज)
द्वितीय- फसलों से बचाव (दीपांशु, हीना, पलक, कनिका)
कक्षा नौवीं से  बारहवीं       प्रथम- ओशन डेब्रिस (खुशिका, यशिका, श्रुति)
द्वितीय-  एलपीजी लीकेज डिटेक्टर (प्रीत, नैना, पार्थ, स्‍नेहा)
एकल प्रतिभागी            प्रथम-  हेमो डायलिसिस (ईशा- कक्षा आठवीं )
द्वितीय- लइटेनिंग कंडक्टर (ख्‍वाहिश-कक्षा नौवीं )

विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मैडल देकर सम्मानित किया 

प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी आमतौर पर छात्रों द्वारा तैयार और प्रस्तुत की जाने वाली विज्ञान परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी है। छात्रों को रुचि पूर्ण अधिगम और व्यावहारिक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए इन प्रदर्शनियों आयोजन किया जाता रहा है। ऐसी प्रदर्शनियों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि तथा ज्ञान बढ़ता है तथा वह ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। अंत में प्रधानाचार्या ने विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मैडल देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook