Delhi News : पाकिस्तान की भाषा बोलता है विपक्ष : सीएम

0
78
Delhi News : पाकिस्तान की भाषा बोलता है विपक्ष : सीएम
Delhi News : पाकिस्तान की भाषा बोलता है विपक्ष : सीएम

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन दिल्ली के स्थानीय मुद्दों से ज्यादा सुनाई दी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य दिल्ली के स्थानीय मुद्दों की बजाए ऑपरेशन सिंदूर पर एक दूसरे को घेरते नजर आए। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि विधानसभाा अध्यक्ष को मार्शल की मदद से कुछ सदस्यों को सदन से बाहर भेजना पड़ा।

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

हंगामेदार सत्र के बीच सदन में अपनी बात रखने पहुंची मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया और उसका नाम इंडिया रखा, मगर उनके लोग जब बोलते हैं तो पता नहीं चलता कि वे इंडिया के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही अपना वक्तव्य आरंभ किया। वहीं, अपने बात के अंत में उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार का ध्यान दिलाते हुए हर-हर महादेव का जयकारा लगाया।

विपक्ष के लिए कहा कि 1965 और 1971 में जब युद्ध हुआ तो जीती हुई जमीन दूसरे देशों को दे दी गई। सीएम ने 1984 को भी याद किया। वही कहा कि जब तक मोदी जी की सरकार नहीं थी तो कश्मीर में रोज पत्थर फेंके जाते थे, वह सब मोदी जी के आने के बाद ही बंद हुआ है। वहीं, उन्होंने फिल्म अभिनेत्री व समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को भी घेरा। दरअसल, जया बच्चन ने सेना के ऑपरेशन पर यह कह कर सवाल उठाया था कि इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया है? सांसद के इस कथन पर सीएम रेखा गुप्ता ने हमलावर होते हुए कहा कि जया बच्चन जी आप कलाकार हैं आप एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या जानें? इसी के साथ उन्होंने ऑपरेशन की सफलता के लिए सेना को बधाई दी।

आने वाले दिन होंगे ऐतिहासिक साबित

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार पूरी ताकत के साथ दिल्ली का विकास करने में जुटी हुई है। सीएम ने कहा कि आने वाले दिन दिल्ली की जनता के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने वाले होंगे। भाजपा सरकार दिल्ली की जनता से किया हर एक वादा जोकि भाजपा के लिए एक संकल्प है पूरा करेगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Session : ऑपरेशन सिंदूर से विपक्ष का क्या दिक्कत : विजेंद्र गुप्ता