Operation Sindoor: भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर

0
98
Operation Sindoor
Operation Sindoor: भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर
  • केवल आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया : भारत

India Airstrike In Pakistan, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वायु सेना और इंडिया आर्मी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया है। कार्रवाई को ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

नौ स्थलों को निशाना बनाया

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उसके मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान और पीओके, दोनों जगह नौ स्थलों को निशाना बनाया। विवादित कश्मीर सीमा क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर भारत और पाकिस्तान दोनों का नियंत्रण है। भारत का दावा है कि केवल आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, नागरिक, आर्थिक या सैन्य स्थलों को नहीं – लेकिन पाकिस्तान ने इससे इनकार करते हुए कहा कि छह स्थानों पर नागरिक और मस्जिदों को निशाना बनाया गया।

भारत के पांच जेट विमान व एक ड्रोन मार गिराए : पाक

पाकिस्तान का कहना है कि उसने आत्मरक्षा में भारतीय वायुसेना के पांच जेट विमानों और एक ड्रोन को मार गिराया। उधर भारतीय अधिकारियों ने अभी तक किसी भी विमान के खो जाने की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के हमलों में बच्चों सहित आठ लोग मारे गए और 35 से अधिक घायल हो गए।

आतकियों ने पहलगाम में कर दी थी 26 लोगों की हत्या 

भारतीय सेना ने कहा कि सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय प्रशासित कश्मीर में तीन नागरिक मारे गए। बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को बंदूकधारियों ने पहलगाम में हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसी के जवाब में भारत ने आॅपरेशन सिंदूर के तहत यह कार्रवाई की है।

कार्रवाई का विरोध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पुष्टि किए गए सैन्य अभियान को शर्मनाक कहा, और अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि सरकार “घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रही है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आगे की सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ चेतावनी दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दोनों देशों से सैन्य टकराव से बचने का आग्रह किया है जो आसानी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब