Operation Sindoor’ Film Announced: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म की घोषणा, फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल

0
119
Operation Sindoor' Film Announced: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म की घोषणा, फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल

आज समाज, नई दिल्ली: Operation Sindoor Film Announced: तो बात ये है कि एक तरफ हमारे भारतीय सैनिक पाकिस्तान को धूल चटा रहे हैं। दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार जवाबी हमला किया था, जिसका नाम था ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अब उस असाधारण मिशन पर फिल्म बनने जा रही है! जी हां, फिल्म की घोषणा हो गई है। हमारे अपने विरल भयानी बताते हैं कि इस पिक्चर को निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर मिलकर बना रहे हैं

और उन्होंने इसे कैसे धमाकेदार बनाया? एक AI पोस्टर के साथ! पोस्टर में एक खूंखार महिला सैन्य अधिकारी बंदूक थामे एक्शन में दिख रही है। और इस पर लिखा है, ‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर’। सुनकर ही आप उत्साहित हो गए होंगे। अब, ये फिल्म कौन बना रहा है? तो जैकी भगनानी के चचेरे भाई विक्की भगनानी इसके निर्माता हैं। विक्की ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विरल की पोस्ट पोस्ट करके इस फिल्म की खबर की पुष्टि की है।

अब बात करते हैं कि इसे पर्दे पर कौन लाएगा 

अभी सिर्फ़ फ़िल्म की घोषणा हुई है. हीरो और हीरोइन कौन होंगे? अभी यह नहीं बताया गया है. लेकिन हाँ, उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. विक्की भगनानी बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘निकिता रॉय’ नाम की फ़िल्म बनाई थी और यह 30 मई को रिलीज़ होगी.

इस बहादुरी की कहानी बड़े पर्दे पर दिखेगी

यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दरअसल भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चलाया गया था। जब 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर हमला किया और 26 निर्दोष लोगों को मार डाला। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए 7 मई को हमारे वीर जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अब इस बहादुरी की कहानी बड़े पर्दे पर दिखेगी।