Dr. Ambedkar Scholorship 2025-26 : डॉ.अम्बेडकर स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए ऑनलाइन फॉर्म हुए शुरू

0
71
Online forms started for Dr. Ambedkar Scholarship 202526

Dr. Ambedkar Scholorship 2025-26 : डॉ.अम्बेडकर स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो गए जिस भी SC कैटेगरी के स्टूडेंट्स ने 10th/12th 2025 में 60% से ऊपर और Bc-A के 10th में 60% Bc-B के स्टूडेंट ने 75 % तथा जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट ने 10th 75% से अधिक मार्क्स से पास की है वह फॉर्म भर इस स्कालरशिप का दावेदार बन सकते है।। जिसकी अंतिम तिथि  31 जनवरी 2026 हैं ।

फॉर्म के लिए निम्नलिखित दस्तावेज

  • पारिवारिक पहचान पत्र (आय – 4 लाख से कम)
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग)
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र (निवास)
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र (10वीं)
  • इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र (10+2)
  • पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि पिता की मृत्यु हो गई हो)
  • बीपीएल राशन कार्ड (बीपीएल श्रेणी के मामले में)
  • स्कूल/कॉलेज पहचान पत्र जहाँ अब खुला लिया गया है।
  • ये स्कीम जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी भी भर सकते है जिनके 10th में 75 % नम्बर है