
ED Filed Case On Online Betting, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों पर शिकंजा कसा है। तेलंगाना में अभिनेताओं के साथ ही कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों के खिलाफ इस संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार इन प्लेटफॉर्मों पर गैर-कानूनी सट्टेबाजी व जुए के जरिए करोड़ों रुपए का धन अर्जित करने का आरोप है।
5 राज्य पुलिस की FIR का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया
प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे एक्टर्स के अलावा यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों की आनलाइन सट्टेबाजी में भूमिका की जांच के मकसद से पीएमएलए के तहत 5 राज्य पुलिस की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया गया है।
करोड़ों का अवैध धन अर्जित करने का आरोप
सूत्रों के अनुसार अनन्या नागल्ला, निधि अग्रवाल, टीवी होस्ट श्रीमुखी, देवरकोंडा, दग्गुबाती, प्रणिता सुभाष और राज के अलावा स्थानीय यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स समेत करीब 29 हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। इन लोगों पर सेलिब्रिटी या विज्ञापन शुल्क के बदले जीतविन, जंगली रम्मी व लोटस 365 जैसे आनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का समर्थन करने की आशंका है।
जानें आरोपियों में से कुछ ने पहले क्या कहा था
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से कुछ ने पहले कहा था कि वे उनके ही द्वारा पेश किए उत्पाद व ऐप्स की सही कार्यप्रणाली से बेखबर थे। इन लोगों ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने सट्टेबाजी जैसी किसी गलत अथवा अवैध गतिविधि के लिए इन प्लेटफार्मों के साथ खुद को नहीं जोड़ा। ईडी भविष्य में उनके बयान दर्ज कर सकती है।
शिकायतकर्ताओं का पता लगा रहा प्रवर्तन निदेशालय
संघीय जांच एजेंसी और अधिक एफआईआर भी इकट्ठी कर रहा है और इसके अलावा उन शिकायतकर्ताओं का पता लगा रहा है, जिन्हें इन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों द्वारा ठगा गया है। सूत्रों के मुताबिक एप से होने वाली आपराधिक इनकम की अनुमानित राशि व उक्त जाने-माने लोगों की एक्चुअल भूमिका का पता लगाने के मकसद से एक व्यापक जांच चल रही है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही उनके अपराध का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ED Action: आप नेता व एमपी संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पर ईडी का छापा