OnePlus 13s की भारत में एंट्री जल्द, जानें कीमत, लुक और धांसू फीचर्स

0
165
OnePlus 13s की भारत में एंट्री जल्द, जानें कीमत, लुक और धांसू फीचर्स

आज समाज, नई दिल्ली: OnePlus 13s: इस साल यानी 2025 की शुरुआत से ही स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, हालांकि कुछ लॉन्च होने वाले हैं जैसी कि हर दिन खबरें आ रही हैं। वहीं, OnePlus कंपनी भी जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च करने वाली है।

हालांकि, इस फोन को Amazon और कंपनी की वेबसाइट पर भी देखा गया है। जहां इसके डिजाइन, डिस्प्ले और प्रोसेसर का खुलासा हुआ है। OnePlus का यह अपकमिंग फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लाया जाएगा। अगर आप भी इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

OnePlus 13 डिजाइन

इसके डिजाइन की बात करें तो इसके राइट कॉर्नर पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वहीं, लेफ्ट कॉर्नर पर हार्डवेयर बटन दिया गया है। वहीं, इसमें सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले OnePlus 13s को ई-कॉमर्स साइट Amazon और OnePlus की वेबसाइट पर देखा जा चुका है।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन (उम्मीद)

यह OnePlus का एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है, जो 6.32 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। वहीं, इसमें 16GB की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus 13T स्पेसिफिकेशन

वहीं, OnePlus 13T को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 6.32 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। वहीं, इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे के लिए इसमें रियर में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर के लिए 6,260mAh की बैटरी दी गई है।