Haryana News : हरियाणा में बिजली बिल डिफाल्टरों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू

0
114
Haryana News : हरियाणा में बिजली बिल डिफाल्टरों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू
Haryana News : हरियाणा में बिजली बिल डिफाल्टरों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू

वन टाइम बिल का भुगतान करने में मिलेगी 10% की छूट, 100% सरचार्ज भी माफ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: बिजली बिल डिफाल्टरों को राहत देते हुए विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की है। ऊर्जा विभाग की ओर ऐलान किया गया है कि वन टाइम बिल का भुगतान करने में 10% की छूट मिलेगी। साथ ही 100% सरचार्ज में भी छूट दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली मंत्री अनिल विज ने बताया कि, किश्तों में बिल देने पर 100% सरचार्ज माफ होगा। घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा इंडस्ट्री और दूसरे उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है।

ये दोनों उपभोक्ता यदि पेंडिंग बिल भरेंगे तो उन्हें भी 50% सरचार्ज माफ की सुविधा मिलेगी। यह योजना 6 महीने तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में 800 करोड़ की बिल राशि बकाया है। इसमें 2 हजार 500 करोड़ से अधिक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और 5 हजार करोड़ से अधिक की राशि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का बकाया है।

डयूटी में कोताही बरतने एसडीओ के निलंबन की अनुसंशा की

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उप मंडल अधिकारी अवनीत भारद्वाज को डयूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के अनुशंसा की है। अवनीत भारद्वाज गुरुग्राम के फरूखनगर में तैनात है। विज ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता, आपरेशन सर्कल-1 की रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि शहरी श्रेणी के लिए ओके बिलिंग प्रतिशत बहुत ही निराशाजनक है।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट