हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड किया आॅनलाइन, सरल केंद्र से मिलेंगे मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड आॅनलाइन कर दिया गया है। अब स्टूडेंट को माइग्रेशन सर्टिफिकेट और डीएमसी के लिए भिवानी जाने की जरूरत नहीं होगी। स्टूडेंट नजदीकी सरल या अंत्योदय केंद्र से सभी दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे। वहीं आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट और डीएलएड की खोई हुई मार्कशीट भी आॅनलाइन निकाली जा सकेगी।
हरियाणा ओपन के स्टूडेंट भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इससे स्टूडेंट को भिवानी बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दूसरे राज्यों में दाखिला लेने वाले छात्रों को भी सुविधा होगी।
यह होंगी फीस
डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पहली कॉपी डाक से 500 रुपए में मिलेगी। हाथों-हाथ लेने पर 800 रुपए देने होंगे। वहीं दूसरी कॉपी के लिए डाक से 800 और हाथों-हाथ 1100 रुपए लगेंगे। तीसरी कॉपी डाक से 1000 और हाथों-हाथ 1300 रुपए में मिलेगी। पिछले महीने बंद की गई यह सेवा अब दोबारा शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य