Chandigarh Breaking News : अब विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे एससी छात्र : डॉ. बलजीत कौर

0
56
Chandigarh Breaking News : अब विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे एससी छात्र : डॉ. बलजीत कौर
Chandigarh Breaking News : अब विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे एससी छात्र : डॉ. बलजीत कौर

कहा, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, विदेशी पढ़ाई और पीसीएस पाठ्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के लिए बड़ा तोहफा

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ऐतिहासिक कदम उठा रही है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों और भूमिहीन खेत मजदूरों के बच्चों के लिए एक परिवर्तनकारी विदेशी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है।

सरकार की तरफ से इतनी मदद मिलेगी

योग्य विद्यार्थी (35 वर्ष से कम आयु, न्यूनतम 60% अंक, माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख से कम) अब दुनिया की शीर्ष 500 यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर सकेंगे। सरकार की ओर से वीजा, हवाई टिकट, ट्यूशन फीस, वार्षिक रख-रखाव भत्ता (13.17 लाख), आपातकालीन भत्ता (1.35 लाख) और चिकित्सकीय बीमा प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थिनियों के लिए 30% आरक्षण समान अवसर सुनिश्चित करेगा। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चों तक लाभ ले सकते हैं, हालांकि प्रत्येक विद्यार्थी केवल एक बार ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा।

एससी छात्रों को मिल रही स्कॉलरशिप

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को वर्षों से चले आ रहे विवादों और अनियमितताओं से बाहर निकाला है। फंडों की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और अब एक-एक रुपया सीधे जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा पर खर्च हो रहा है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 2022 में 1,76,842 विद्यार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया था।

आज यह संख्या बढ़कर 2,37,456 तक पहुंच गई है — केवल तीन वर्षों में 35% की वृद्धि। पिछले पांच वर्षों के शासन काल में केवल 3.71 लाख विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिली थी, जबकि मौजूदा तीन वर्षों में 6.78 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। वर्ष 2025-26 के लिए 2.70 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी इस स्कीम से वंचित न रह जाए।

विवि में पढ़ रहे छात्रों को भी मिलेगा वजीफा

इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और जो एआईआईएमएस बठिंडा, आईआईटी रोपड़, एनआईटी जालंधर, आईआईएम अमृतसर, एनआईपीईआर मोहाली, एनआईटी मोहाली, आईएसआई चंडीगढ़, थापर कॉलेज पटियाला, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी (आरजीएनयूएल पटियाला), आईआईएसईआर मोहाली और आईएचएम गुरदासपुर जैसी 11 प्रमुख संस्थाओं में पढ़ रहे हैं, उन्हें भी वजीफा जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Session : पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 सितंबर से होगा शुरू