Nirogi Haryana Scheme : 15 तरह के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क रूप से किए जाएंगे

0
228
Nirogi Haryana Scheme
Nirogi Haryana Scheme
Aaj Samaj (आज समाज),Nirogi Haryana Scheme, पानीपत: डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के कॉन्फ्रेंस हॉल में निरोगी हरियाणा योजना से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु संकल्पबद्ध है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत जिला के करीब 7 लाख से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर मोबाइल कैंप भी शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे।
  • निरोगी हरियाणा योजना से संबंधित बैठक आयोजित 

इस योजना के तहत जिला के करीब 7 लाख लोगों का स्वास्थ्य जांच होगा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नागरिकों को इस योजना के तहत कवर करने का निर्देश दिया है जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से नीचे है। वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभूतपूर्व कार्य किया है। सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जिला के करीब 7 लाख लोगों का स्वास्थ्य जांच होगा। इसके तहत 15 तरह के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क रूप से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की सेहत की चिंता सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। जल्द ही निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत नागरिकों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण कर एक व्यापक डाटा भी तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook