Punjab News Today : नई टेंडर नीति से आएगी पारदर्शिता : ईटीओ

0
109
Punjab News Today : नई टेंडर नीति से आएगी पारदर्शिता : ईटीओ
Punjab News Today : नई टेंडर नीति से आएगी पारदर्शिता : ईटीओ

कहा, नई नीति लागू होने से सड़कों के रखरखाव संबंधी कार्य होंगे सुचारू

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि प्रदेश की सभी सड़कों का उचित रखरखाव हो। ताकि लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मुहैया करवाई जा सके। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने नई टेंडर नीति लागू की है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत, बेहतर और टिकाऊ तरीके से विकसित करने के लिए पंजाब सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए किए जाने वाले टेंडर में लंबी अवधि तक रखरखाव का प्रावधान किया है, जिससे राज्य के निवासियों, ठेकेदारों और विभाग को फायदा होगा।

समय पर होगी सड़कों की मरम्मत

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस नए प्रावधान से सड़कों की समय पर और तुरंत मरम्मत से लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी, साथ ही ठेकेदार अपने रखरखाव की प्लानिंग कर सकेगा और विभाग को बार-बार टेंडर लगाने की प्रक्रिया से राहत मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य के रोड नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा ग्रामीण सड़कें या लिंक सड़कें हैं। ये सड़कें पंजाब के गांवों को मंडियों, स्कूलों/कालेजों, अस्पतालों और शहरों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। पंजाब राज्य की अर्थव्यवस्था में इन सड़कों की अहम भूमिका है।

सभी सड़कों के लिए होगा फायदेमंद

उन्होंने कहा कि स्पेशल रिपेयर सहित लंबी अवधि के प्रावधान सभी पक्षों के लिए फायदेमंद समाधान है। इसके अलावा सरकार बजट प्रावधानों में खुले फंड उपलब्ध करवा रही है। जनता की कमाई के एक-एक पैसे का सही और आम लोगों की उम्मीदों के मुताबिक इस्तेमाल ही हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है। पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2022-23,2023-24 और 2024-25 के लिए ड्यू सड़कों की स्पेशल रिपेयर का कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली 6015 किलोमीटर लंबाई की 2615 लिंक सड़कों को 1188 करोड़ रुपये से रिपेयर करने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

पांच साल तक रिपेयर का जिम्मा ठेकेदार का होगा

इस परियोजना में इन लिंक सड़कों का पांच साल के लिए रखरखाव भी संबंधित ठेकेदार द्वारा ही किया जाना है। इस संबंध में प्रारंभिक परियोजना के तौर पर पंजाब के दो जिले बरनाला और पठानकोट की 94 सड़कों, जिनकी लंबाई 2096 किलोमीटर है, की स्पेशल रिपेयर सहित लंबी अवधि के प्रावधानों के लिए टेंडर काल किए जा चुके हैं। इन सड़कों की लंबी अवधि की रिपेयर सहित स्पेशल रिपेयर का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और राज्य की शेष लिंक सड़कों पर भी ऐसे प्रावधानों के तहत स्पेशल रिपेयर के कार्यों को निश्चित समय के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट