पीएम की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने जीएसटी की नई प्रणाली को लेकर कसी कमर
GST New Rate (आज समाज), बिजनेस डेस्क : इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जब देश वासियों को आजादी की बधाई दी तो उन्होंने अपने संबोधन में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दोहराया। संबोधन के दौरान पीएम ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिवाली से पहले देश की जनता को बड़ी खुशखबरी जीएसटी दरें कम करके देगी। पीएम की इस घोषणा के बाद से ही यह कोतुहल का विषय बना हुआ है कि आखिर किस वस्तु पर कितना जीएसटी होगा और कीमत कितनी कम होगी।
इस तरह काम करेगी नई प्रणाली
आपको बता दें कि अभी केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया कि किस वस्तु पर कितना जीएसटी लगाना है। हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही हैं कि नए ढांचे में जीएसटी की दो मुख्य दरें होंगी, पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इसके अलावा, लक्जरी और हानिकारक वस्तुओं (जैसे शराब, तंबाकू आदि) पर 40 प्रतिशत का विशेष कर लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक- वर्तमान 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएं अब पांच प्रतिशत वाले स्लैब में चली जाएंगी। वहीं 28 प्रतिशत वाले स्लैब में आने वाली करीब 90 प्रतिशत वस्तुएं अब 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आ जाएंगी। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से टैक्स संरचना सरल होगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
जीएसटी परिषद् की बैठक में होगा अंतिम निर्णय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद, जिसमें राज्यों के मंत्री शामिल होंगे, की सितंबर में बैठक होने की उम्मीद है। इसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने पर जीओएम के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि क्षतिपूर्ति उपकर की समाप्ति से राजकोषीय गुंजाइश बनी है। इससे दीर्घकालिक स्थिरता के लिए जीएसटी ढांचे के भीतर कर दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए अधिक लचीलापन उपलब्ध हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में जीएसटी की दरों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
त्योहारों तक दोहरा तोहफा देने की तैयारी में सरकार
वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह 2 स्लैब वाली जीएसटी संरचना 5, 12, 18, 28 प्रतिशत की वर्तमान स्लैब की जगह लेगी। जीएसटी परिषद की बैठक अगले महीने होने की संभावना है। इस बैठक में नए जीएसटी स्लैब पर फैसला लिया जा सकता है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से एलान किया कि दिवाली पर इस बार देश को टैक्स रिफॉर्म के मोर्चे पर सरकार दोहरा तोहफा देगी।
वर्तमान में यह है जीएसटी दरें
फिलहाल, 0% टैक्स जरूरी खाद्य वस्तुओं पर, 5% रोजमर्रा की चीजों पर, 12% सामान्य सामान पर, 18% इलेक्ट्रॉनिक्स और सेवाओं पर, और 28% लग्जरी/हानिकारक वस्तुओं पर लगता है। नए सिस्टम में 12% और 28% की दरें खत्म हो जाएंगी। आपको बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों को सबसे ज्यादा कमाई 18 प्रतिशत दर से होती है। अब नई जीएसटी दरों में यह देखना होगा की वर्तमान में जो वस्तुएं 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आती हैं उन्हें किस तरह से विभााजित किया जाएगा और किस स्लैब में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Business News : सोने की तरह होगी चांदी की भी हॉल मार्किंग