MLA Pramod Kumar Vij : पानीपत टोल के पास बनाया जाएगा बस क्यू, विधायक विज ने दिया निगम कमिश्नर को आदेश

0
487
MLA Pramod Kumar Vij
MLA Pramod Kumar Vij
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Kumar Vij, पानीपत : पानीपत के सिवाह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा पानीपत जिले को नए बस अड्डे की सौगात दी जाएगी, वही नए बस अड्डे के बन जाने से पानीपत शहर वासियों को बस पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए पानीपत टोल पर विधायक प्रमोद कुमार विज द्वारा पानीपत नगर निगम को बस क्यू बनाने के निर्देश दिए गए। इस बस क्यू बन जाने से पानीपत के सेक्टर 13-17, 18, 0 ,वृंदा एंक्लेव, यमुना एनक्लेव और श्री गुरु नानक पुर के निवासियों को विशेष लाभ मिलेगा I विधायक ने कमिश्नर के साथ स्वयं टोल पर जा कर जगह को चिन्हित किया।

यहाँ बनेगा बस क्यू 

पहला बस क्यू पानीपत से चंडीगढ़ जाते हुए टोल को क्रॉस करने के बाद और दूसरा क्यू पहले की विपरीत दिशा मे चंडीगढ़ से दिल्ली जाते हुए टोल से पहले बनाया जाएगा।

उपायुक्त वीरेंद्र दहिया और हरियाणा रोडवेज के जीएम के साथ भी की बैठक

टोल पर कमिश्नर के साथ विजिट के बाद विधायक प्रमोद कुमार विज ने हरियाणा रोडवेज पानीपत के जीएम और उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया के साथ बस क्यू बनाने को लेकर बैठक की, जिस पर दोनों अधिकारियों के द्वारा सहमति प्रदान करते हुए विभाग को जल्द से जल्द बस क्यू बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जनता की सुविधा के लिए आवश्यक है टोल पर बस क्यू बनाना नए बस स्टैंड के बनने से शहर में ट्रैफिक तो कम तो होगा ही, लेकिन शहर वासियों को बस पकड़ने के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े इसलिए यह बस क्यू बनाना आवश्यक है। शहर वासियों को आवागमन में असुविधा ना हो इस हेतु बस क्यूँ बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं

Connect With Us: Twitter Facebook