Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में राज्यमंत्री राजेश नागर आज सुनेंगे समस्याएं

0
70
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में राज्यमंत्री राजेश नागर आज सुनेंगे समस्याएं
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में राज्यमंत्री राजेश नागर आज सुनेंगे समस्याएं

आज सुबह 11 बजे होगी कमेटी की बैठक
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। ग्रेवांस कमेटी की बैठक आज 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार होगी। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। डीसी नेहा सिंह ने बताया कि बैठक को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में 14 समस्याओं को एजेंडे में शामिल किए गए है। आज गांव सिरसला की शारदा रानी, सेक्टर-13 के ज्ञान सागर, गांव यारा के केशव, बारना के सुभाष चंद्र, बड़ौली के मोहित कुमार, बरगट के गुरनाम सिंह, लाडवा के गुरनाम सिंह, छपरा के प्रदीप कुमार व सुषमा देवी अपनी समस्या रखेंगे।

कुछ एजेंडे मौके पर ही कमेटी के सामने रखे जाएंगे

गांधीनगर के महेन्द्र सिंह, लोटस ग्रीन सिटी की रामकली, सेक्टर-3 की वीना शर्मा, खरींडवा के कृपाल सिंह, मुंडा खेड़ा के यशवीर सिंह और न्यू मिजार्पुर कॉलोनी के अनिल कुमार ने भी अपनी समस्या बैठक में लगाई है। इसके अलावा कुछ एजेंडे मौके पर ही कमेटी के सामने रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट