Mega Dental Camp In Panipat : 85 मरीजों के दांतों को जांचा, एक्स-रे भी निःशुल्क किए

0
284
Mega Dental Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Mega Dental Camp In Panipat, पानीपत : बरसत रोड स्थित एक निजी डेंटल क्लीनिक में मंगलवार को एक मेगा डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ. प्रशांत शर्मा ने 85 मरीजों के दांतों की जांच की। वहीं, इतने ही मरीजों के एक्स-रे भी निःशुल्क किए। डॉ. प्रशांत ने बताया कि दांतों का ख्याल रखना मानव शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसी से हमारा स्वास्थ्य जुड़ा है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए दांत का मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है। इस मौके पर सुनील ग्रोवर मौजूद रहे।