Legislative council elections to be held in Mumbai on May 21: 21 मई को मुंबई में होंगे विधान परिषद के चुनाव,

0
398

नई दिल्ली। महाराष्ट्र मे ंविधान परिषद के चुनावों की तारीख चुनाव आयोग ने घोषित कर दी है। यह जानकारी आयोग ने ट्वीट कर दी। आयोग ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त सीटों पर कोरोना के मद्देनजर विशिष्ट दिशानिर्देर्शों के तहत चुनाव कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राज्य विधानमंडल का सदस्य बनने की संवैधानिक अनिवार्यता को देखते हुए आयोग ने यह फैसला किया है।आयोग के इस निर्णय से सीएम महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे को राहत मिली। इससे पहले आयोग ने विधान परिषद की रिक्त सीटों पर विशिष्ट दिशानिदेर्शों के साथ चुनाव कराने को मंजूरी दे दी थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर आयोग ने कोरोना संकट के मद्देनजर चुनाव कराने पर लगाई गई पाबंदी में विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए ढील देने का फैसला किया।