Homecoming of migrants: 1200 laborers from Telangana to Jharkhand by special train: प्रवासियों की घर वापसी: स्पेशल ट्रेन से 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड रवाना

0
383

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाईजारी है। जहां कहीं भी इस लड़ाई को हलके में लिया गया वहां इस वायरस ने तबाही मचाई है। देश में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 चल रहा है। लेकिन इसकी वजह से प्रवासी मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं। केंद्र सरकार ने प्रवासियों को घर वापसी की उम्मीद दी थी। इसी के तहत लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे ने पहली स्पेशल ट्रेन खोल दी है। यह ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हो गई। बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए यह किसी बड़े राहत से कम नहीं है।रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 प्रवासी हैं। अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी या नहीं, इस पर निर्णय आज लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन आज सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंगरपल्ली से खुली है, जो झारखंड के हटिया जा रही है।

SHARE